छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में आखिर ऐसा क्या हुआ कि चार साल के बच्चे को छोड़ महिला को जाना पड़ा...? - bilaspur news

बिलासपुर में अपने दोस्त की पत्नी से ही एक युवक को प्यार हो गया. दोनों जब घर से भाग रहे थे तो बीच रास्ते में महिला के पति ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

crowd gathered in police station
थाने में जुटी भीड़

By

Published : Oct 7, 2021, 9:45 AM IST

बिलासपुर :साल 1981 में राज बब्बर और अनीता राज अभिनीत एक मशहूर फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था प्रेम गीत (Prem Geet). इसका एक गाना उन दिनों काफी चर्चित था....होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो... ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तब देखे केवल मन....उन दिनों हर किसी की जुबान पर इस गीत के बोल होते थे. आज एक बार फिर से इस गीत का जिक्र इसलिए क्योंकि एक बार फिर से उम्र और जन्मों का फासला तोड़कर एक युवक ने एक महिला से ही दिल लगा लिया. उसपर प्यार का पागलपन इस कदर हावी हुआ कि वह अपने दोस्त की पत्नी (Friend's Wife) से ही प्यार कर बैठा और एक दिन उसे लेकर भागने लगा. हालांकि इसमें उस युवक और महिला दोनों की रजामंदी थी. फिर क्या था इसी पर बीच चौराहे शुरू हो गई मारपीट.

यह है पूरा मामला

हुआ कुछ ऐसा कि शहर के दीनदयाल कॉलोनी (Deendayal Colony) में रहने वाले इस प्रेमी युवक की दोस्ती कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में रहने वाले एक युवक से थी. उसका अपने दोस्त के घर लगातार आना-जाना था. इसी आन-जान और मेल-मुलाकात के दौरान उसका अपने दोस्त की पत्नी से कब नैन मटक्का शुरू हो गया, यह उसे भी पता नहीं चला. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया. इस प्रेम का भूत उन दोनों के सिर पर इस कदर सवार हुआ कि दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. अचानक एक दिन दोनों ने घर से भाग जाने का प्लान बनाया और निकल पड़े.

घर से भागे, रास्ते में हुई युवक की पिटाई

दोनों घर से निकल तो गए, लेकिन रास्ते में ही महिला को उसके पति और उसके दोस्तों ने युवक के साथ रोक लिया. फिर क्या था बिना कुछ पूछे ही उस युवक की सभी ने मिलकर पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई में प्रेमी युवक का सिर फट गया. युवक का सिर फटा देख महिला भी उसके साथ सिविस लाइन थाने पहुंच गई. उन दोनों के साथ-साथ महिला का पति भी थाने पहुंचा. पहले तो तीनों के बीच काफी विवाद हुआ, बाद में दोनों पक्षों ने अपना-अपना बयान दर्ज कराया. फिर दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई.

महिला बोली-पति के साथ नहीं रहना...

अपने प्रेमी और पति के साथ थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है. पति के दोस्त के साथ उसका प्रेम संबंध है, वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है और उसी के साथ जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं हुई. फिर दोनों पक्ष वहां से चले गए. बता दें कि उक्त महिला का एक चार साल का बच्चा भी है, लेकिन उसने बच्चे को अपने पति के पास ही छोड़ दिया और प्रेमी के साथ चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details