बिलासपुर :सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले तो ये लगा कि युवक ने कर्ज से परेशान होकर जान दी है.लेकिन जब पुलिस को युवक का लिखा एक खत मिला तो सारे मामले का हकीकत समझ में आई.रामाग्रीन सिटी के रहने वाले लल्लन शर्मा अकलतरा के सीमेंट फैक्ट्री के रिटायर्ड अधिकारी हैं. जिनका एक बेटा बेंगलुरु में काम करता हैं. दूसरा बेटा सुमित शर्मा बिलासपुर के सीएमडी चौक में कॉपी पुस्तक की दुकान संचालित करता था. सुमित की पत्नी मोपका के बैंक में काम कर करती है. वहीं सुमित का एक 4 वर्षीय बेटा भी है.जो परिवार के साथ सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.
पत्नी को जल्दी घर आने को कहा :बीते बुधवार सुमित अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया और दोपहर छुट्टी होने पर उसे घर लेकर आया. इसी बीच उसने शाम के समय अपनी पत्नी को फोन कर जल्दी घर आने की बात कही. शाम करीब 7:00 बजे उसके पत्नी घर आई तो घर का दरवाजा खुला था. अंदर कमरे में गई तो सुमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इस दौरान पत्नी ने आसपास के लोग और पुलिस को इसकी सूचना दी.
मोबाइल ने खोला राज :मृतक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस पर पुलिस ने शव पंचनामा कर सिम्स में शव पीएम कराने कराने भेजा. मृतक के परिजन बाहर होने के कारण शव को मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया. वहीं मृतक की पत्नी सरकंडा पुलिस के साथ जब अपने घर पहुंची तो सरकंडा पुलिस ने महिला ने पति का लिखा एक कागज का टुकड़ा और उसका मोबाइल दिखाया. कागज के टुकड़े में महिला के पति ने मोबाइल फोन में मौत का कारण बताने की बात लिखी थी.पुलिस ने जब मोबाइल खोला तो उन्हें वहां एक वीडियो मिला.जिसे पत्नी के वाट्सअप पर भेजा गया था.