छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : सूदखोर से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या,मोबाइल ने खोला राज - सरकंडा थाना क्षेत्र

बिलासपुर में एक बार फिर सूदखोर की प्रताड़ना से एक युवक ने मौत को गले लगा लिया. युवक मरने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी से सूदखोर को गिरफ्तार करवाने और सजा दिलाने की मांग की है.इससे पहले पुलिस इसे कर्ज से परेशान होकर की गई आत्महत्या मान रही थी.लेकिन इस वीडियो ने केस को अलग मोड़ दे दिया है.सरकंडा थाना क्षेत्र पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Troubled by moneylender
सूदखोर से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 10, 2023, 1:10 PM IST

बिलासपुर :सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले तो ये लगा कि युवक ने कर्ज से परेशान होकर जान दी है.लेकिन जब पुलिस को युवक का लिखा एक खत मिला तो सारे मामले का हकीकत समझ में आई.रामाग्रीन सिटी के रहने वाले लल्लन शर्मा अकलतरा के सीमेंट फैक्ट्री के रिटायर्ड अधिकारी हैं. जिनका एक बेटा बेंगलुरु में काम करता हैं. दूसरा बेटा सुमित शर्मा बिलासपुर के सीएमडी चौक में कॉपी पुस्तक की दुकान संचालित करता था. सुमित की पत्नी मोपका के बैंक में काम कर करती है. वहीं सुमित का एक 4 वर्षीय बेटा भी है.जो परिवार के साथ सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.

पत्नी को जल्दी घर आने को कहा :बीते बुधवार सुमित अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया और दोपहर छुट्टी होने पर उसे घर लेकर आया. इसी बीच उसने शाम के समय अपनी पत्नी को फोन कर जल्दी घर आने की बात कही. शाम करीब 7:00 बजे उसके पत्नी घर आई तो घर का दरवाजा खुला था. अंदर कमरे में गई तो सुमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इस दौरान पत्नी ने आसपास के लोग और पुलिस को इसकी सूचना दी.

मोबाइल ने खोला राज :मृतक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस पर पुलिस ने शव पंचनामा कर सिम्स में शव पीएम कराने कराने भेजा. मृतक के परिजन बाहर होने के कारण शव को मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया. वहीं मृतक की पत्नी सरकंडा पुलिस के साथ जब अपने घर पहुंची तो सरकंडा पुलिस ने महिला ने पति का लिखा एक कागज का टुकड़ा और उसका मोबाइल दिखाया. कागज के टुकड़े में महिला के पति ने मोबाइल फोन में मौत का कारण बताने की बात लिखी थी.पुलिस ने जब मोबाइल खोला तो उन्हें वहां एक वीडियो मिला.जिसे पत्नी के वाट्सअप पर भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर के मकान और दुकान में बिक रहा था गांजा आरोपी गिरफ्तार

वीडियो में क्या था :ये वीडियो मृतक ने ही बनाया था.जिसमें मृतक कह रहा है कि '' हाय श्रेया लास्ट वीडियो है. तुम्हारे लिये लव यू मैं बहुत परेशान हूं. कृष्णा राठौड़ रामाग्रीन सिटी में रहता है. उस आदमी ने मुझे बहुत बर्बाद कर दिया है. उसका पूरा पैसा चुका दिया हूं. मेरा गाड़ी रख लिया है और मुझसे तीन लाख रूपया एक्सट्रा मांग रहा है. मै कहां से लाऊ तीन लाख रूपया एक्सट्रा. बोलता है गाड़ी मेरे नाम करो.गाड़ी भी नहीं दे रहा हैं गाड़ी भी उसी के पास है. मैं तुम लोगों से झूठ बोल रहा था कि गाड़ी सर्विसिंग में है, सर्विसिग में नही है गाड़ी उसी के पास है. जिसके कारण मैं परेशान हो गया हूं. जिसके कारण मैं सुसाईड करने जा रहा हूं. जिसका सारा जिम्मेदार कृष्णा राठौड़ है. उसको छोड़ना नहीं तुम. उसको फांसी लगवाना. आज मैं मर रहा हूं वो भी मरेगा. उसको बोलना नीच को जो उसने मुझे इतना परेशान किया है उसके भी छोटे छोटे बच्चे हैं. जैसे मेरी बच्ची है कीड़ा पड़ेगा कीड़ा लगेगा उसको मरेगा सड़ सड़ के. पापा मम्मी का ख्याल रखना बाबू का ख्याल रखना अपना यही तक था. आया तुम्हारे लाइफ में अच्छा लगा, तुम बाबू का अच्छा से ख्याल रखोगे लव यू बाय.'' इस वीडियो के सामने आने के बाद मृतक की पत्नी ने थाने में कृष्णा राठौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details