छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लेनेदेन के मासूली विवाद में युवक की हत्या, 6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार - पैसे के मामूली पर हत्या

कोरोना वायरस पर जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक युवक ने रुपयों के लेनदेन के मामूली विवाद में दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Young man murdered over minor money transaction in goreila near bilaspur
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2020, 1:05 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला थाना क्षेत्र में रुपयों मामूली लेनदेन के विवाद के बाद चाकू से वार कर युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने FIR दर्ज होने से महज 6 घंटे के अंदर आरोपी को गांव के पास ही स्थित एक सुनसान खंडहर नुमा घर से गिरफ्तार कर लिया है.

गौरेला थानाक्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 पतेराटोला की घटना है. जहां रहने वाला भगवान दास कोल सुबह 10 बजे तालाब नहाने गया था. वहीं वापस आते समय सिद्ध बाबा मंदिर के पास पतेरा टोला का आशीष तिवारी खड़ा था. जो भगवान दास को रोककर रुपयों के लेनदेन को लेकर उससे विवाद करने लगा. दोनों के बीच बहस चल रही रही थी कि, आशीष ने अपने पास रखे चाकू से भगवान दास पर वार कर दिया, जिससे भगवान दास के सीने,गर्दन में कई गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आशीष वहां से भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया है. वहीं दिन दहाड़े हुए हत्या की वारदात और लॉकडाउन और धारा 144 के बाद हुए वारदात के बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी और लगभग 6 घंटे के बाद मुखबिर की सूचना पर अमरईहा टोला इलाके में स्थित एक सुनसान घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details