बिलासपुर :महिला पटवारी को अपने मकान किराये से देने के लिए OLX साईट में एडवर्टाइजमेंट देना भारी पड़ गया. ठग ने उसे बटालियन के जवान होने की बात कहते मकान किराए से लेने और एडवांस देने की बात कहते हुए 2 लाख की ठगी कर ली. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. बिलासपुर में रहने वाले महिला पटवारी को ठगों ने भरोसे में लेकर उसके बैंक के अकाउंट से 2 लाख 48 हजार निकाल लिए. वहीं ठग ने उन्हें सकरी बटालियन का जवान होने की जानकारी दी. इसके कारण पटवारी उसके झांसे में आ गई और ठगी का शिकार हो गई. वहीं अपने आप को धोखाधड़ी की शिकार होने के एहसास पर इसकी शिकायत एंटी क्राइम और साइबर सेल सहित कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (Woman Patwari cheated in Bilaspur)
कहां का है मामला :जुना बिलासपुर में रहने वाले आकांक्षा मिश्रा नामक महिला राजस्व विभाग में पटवारी है. उनका नेहरू नगर में भी मकान है. जिसे किराया देने के लिए उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. इसी के माध्यम से उनके मोबाइल पर 15 दिन पहले एक फोन आया और फोन करने वाले उनको कथित तौर पर अपने आप को सकरी बटालियन का जवान विकास पटेल बताया. मकान किराए पर लेने की बात कही. किराया फिक्स होने पर उसने पेमेंट गूगल पर के माध्यम से भेजने के बात कही. महिला ने अपने गूगल पे का नंबर उसे दे दिया. पहली बार उसने पटवारी के अकाउंट में 1 रूपये भेजा. ट्रांजैक्शन होने पर पटवारी इसी नंबर पर रुपए भेजने के बाद कही.