बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. 24 अप्रैल की रात मानपुर गांव में महिला की हत्या की गई थी. महिला का नाम रूपा जगत था.जो अपने घर के अंदर मृत मिली थी. कोटा पुलिस और एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई. इसी दौरान पुलिस ने संदेहियों,परिजनों,रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ की.लेकिन शुरुआती जांच में कुछ भी पता नहीं चला.
कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : कोटा थाना फॉरेन्सिक एक्सपर्ट टीम और एसीसीयू ने घटना स्थल के आसपास सर्च जारी रखी थी. मुखबिर के साथ डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही थी.तभी पुलिस को एक इनपुट मिला.पुलिस को सूचना मिली की गांव का युवक भागबली यादव घटना वाले दिन के बाद से ही संदिग्ध हरकतें कर रहा है. हत्या वाले दिन आरोपी भागबली यादव ने अपने पड़ोसी से पानी मांगा.साथ ही साथ ये भी पूछा कि डॉग स्क्वॉड किसके घर की तरफ गया है. जैसी ही पुलिस तक ये सूचना पहुंची भागबली यादव की तलाश शुरु की गई.भागबली को पकड़कर जब सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.