छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Woman Died In Bilaspur Accident: अचानक कार का दरवाजा खोलने से बाइक सवार टकराया, महिला की मौत - Accident due to sudden opening of car door

Woman Died In Bilaspur Accident: बिलासपुर में एक कार वाले की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. कार चालक ने सड़क के किनारे कार खड़ी करके अचानक दरवाजा खोल दिया, इसी दौरान बाइक सवार बेटा और मां उससे टकरा गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Woman Died In Bilaspur Accident
अचानक कार का दरवाजा खोलने से हादसा

By

Published : Jul 16, 2023, 10:11 AM IST

बिलासपुर:कई बार छोटी सी लापरवाही की कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही घटना बिलासपुर के कोतवाली थाना में हुई. जहां एक कार सवार की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई. बेटे की हालत गंभीर है.

क्या है मामला:शनिवार कोकोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी कार का दरवाजा अचानक खोल देने से पीछे से आ रहे बाइक सवार मां बेटे टकराकर गिर गए. हादसे में महिला को गंभीर चोट आई. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

कैसे हुआ हादसा:लिंगयाडीह का रहने वाला अभय कश्यप अपनी मां उषा कश्यप को बाइक नंबर CD डीलक्स सीजी 10EH 7537 से लेकर कतियापारा जा रहा था. इसी दौरान मधुबन रोड हनुमान मंदिर के पास कटघोरा के रहने वाले शुभम जायसवाल ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 12 बीडी 3549 को सड़क पर रोका. कार रोकने के बाद अचानक उसने दरवाजा खोल दिया, जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार मां बेटे दरवाजा से टकराकर गिर गए.

बिना देखे कार का दरवाजा खोलना पड़ा भारी: बाइक से गिरने के बाद मां बेटे को काफी चोट आई. महिला को सिर में गंभीर चोट लग गई. कार सवार और आसपास के लोग दोनों घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर किया गया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि जांच के बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. कार जब्त कर ली गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details