बिलासपुर:रतनपुर में एक महिला ने पति के शराब पीने की आदत से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी सूचना परिजनों ने रतनपुर डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां से पीड़िता को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहांं महिला का उपचार जारी है.
पति के शराब की लत से तंग आकर पत्नी ने खाया जहर, इलाज जारी
एक महिला ने पति के शराब पीने की आदत से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे रतनपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज जारी है.
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि 'महिला के पति का नाम हीरालाल है जिसकी उम्र 35 वर्ष की है. रविवार को महिला का पति शराब पीकर घर आया था. वह पति की इस लत से बहुत परेशान रहती थी. पत्नी हमेशा पति को शराब पीने के लिए मना करती थी, लेकिन पति ने उसकी एक नहीं सुनी'.
कुछ दिनों पहले ही पति के आंतों का ऑपरेशन भी हुआ है. रविवार को भी महिला पति को शराब पीने के लिए मना कर रही थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इससे परेशान होकर पत्नी ने जहर पी लिया. वहीं जानकारी के मुताबिक महिला के चार बच्चे हैं और हादसे के बाद उनकी हालत खराब है.