बिलासपुर: महिला ने आरक्षक पति पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि शादी के बाद उसका पति और ससुराल वाले मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे. इस बीच उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए गए.
पुलिस आरक्षक की पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, एसपी से लगाई गुहार - बिलासपुर पुलिस
अपने आरक्षक पति पर गम्भीर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
एसपी से लगाई गुहार
ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
एसपी से शिकायत
पीड़िता ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. एडिशनल एसपी ने पीड़िता की शिकायत पर जल्द कार्रवाई कर आरक्षक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.