गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:गौरेला के चुक्तिपानी जालेश्वर में कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था. कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव खाई में मिला था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था. पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और ड्राइवर को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार और वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किये गए डंडे को भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें:बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अनुसार मृतक की पत्नी मार्गेट डेनियल और मृतक का ड्राइवर भूरेलाल ने मिलकर उसकी हत्या की है. पत्नी पति के प्रताणना से तंग आ गई थी. पत्नी मार्ग्रेट डेनियल अपने ड्रावहर भूरेलाल के साथ मिलकर रजनीश डेनियल को मारने का प्लान बनाया. पत्नी ने भूरेलाल को पैसा और जमीन का लालच देकर साथ मदद मांगी थी. 18 नवंबर को मौका देखकर रजनीश डेनियल पर भूरे लाल ने डंडे से एक के बाद एक कई वार किए. उसके बाद मार्ग्रेट डेनियल ने रजनीश का गला दबा दिया. जब रजनीश की मौत हो गई उसके बाद आरोपी मार्गेट और भूरेलाल ने शव को चादर में लपेटकर चुक्तिपानी जालेस्वर मार्ग पर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया.