बिलासपुर: बीते कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो कल यानी 9 फरवरी से मौसम खुल सकता है और बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा- जल्द मिल सकती है बेमौसम बारिश से राहत - rainy
मौसम में आए बदलाव से और बेमौसम बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो रविवार से बादल छट जाएंगे.
बदल सकता है मौसम का मिज़ाज
अचानक बेमौसम बारिश के कारण अब तक फरवरी में पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. मौसम वैज्ञानिक ने ETV भारत से कहा कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव पूर्व दिशा से आई नम हवा और पश्चिम दिशा से ठंडी हवा के टकराव होने से है, जिसका प्रभाव मध्य भारत पर ज्यादा पड़ रहा है. इस बीच अधिकतम तापमान 25 डिग्री से रिकॉर्ड 8 डिग्री गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है .