छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बिलासपुर शहर पानी-पानी, निगम के दावों की खुली पोल

बिलासपुर शहर (Bilaspur City) में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण जगह-जगह जलभराव (Waterlogging) की स्थिति पैदा हो गई है. इधर निगम के दावों के पोल खोलकर रख दी है.

waterlogging heavy rain
जलभराव की समस्या

By

Published : Sep 29, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:05 PM IST

बिलासपुर:शहर में बुधवार को मूसलाधार बारिश (Heavy rain) हुई. जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसके साथ ही एक बार फिर नगर निगम (Municipal council) के दावों की पोल खोल कर रख दी है. भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव (Water logging) ने लोगों को परेशान कर दिया और ट्रैफिक की समस्या ( Traffic Problem) से भी लोगों को जूझना पड़ा. बारिश के पहले लगातार निगम अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्र में सफाई के साथ समस्या के निपटारे का झूठा दावा करते थे. नगर निगम के सारे दावों की हकीकत बारिश ने बयां कर दी है.

भारी बारिश से बिलासपुर शहर पानी-पानी

बारिश से बिलासपुर पानी-पानी

बिलासपुर शहर (Bilaspur City) के मुख्य मार्गों के साथ ही गली-मोहल्ले में 2 घंटे हुई बारिश ने सभी जगह को पानी से लबालब कर दिया. बारिश भले ही 2 घंटे ही हुई हो, लेकिन इसने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश से पहले निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि दावा करते थे कि जलभराव वाले जगहों को ठीक कर दिया गया और नाली-नालों की सफाई कर दी गई है. लेकिन थोड़ी देर की बारिश ने सारी पोल खोल दी है.

ट्रैफिक जाम की समस्या

शहर में जलभराव के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की स्थिति बनी हुई है. पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, कोतवाली क्षेत्र सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति रही. नाले और नाली की सफाई और निर्माण में करोड़ों फूंकने के बाद भी शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. सबसे ज्यादा पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में जलभराव की स्थिति रही.

पूर्व महापौर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पूर्व महापौर किशोर राय (Former Mayor Kishor Rai)ने निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस आंदोलन कर निगम को कोसने में पीछे नहीं रहते थी. आज उनकी निगम और सत्ता होने के बावजूद शहरवासियों को सुविधा मुहैया नहीं हो रही है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details