छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा नगर पंचायत: टैंकरों के भरोसे कट रही है जिंदगी, नाकाम हो रही नगर सरकार - municipal elections

बिल्हा नगर पंचायत के लोगों का कहना है शहर में आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. शहर में पीने के पानी की किल्लत के कारण लोगों को टैंकरों के भरोसे रहना पड़ता है. शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जल निकासी केंद्र और आधारभूत संरचनाओं की जरूरत है.

bilha nagar panchayat

By

Published : Oct 23, 2019, 11:22 PM IST

बिलासपुर: बिल्हा को 1984 में नगर पंचायत बनाया गया. बिल्हा नगर पंचायत की जनसंख्या 11 हजार 48 बताई जाती है. इसमें 8 हजार 584 मतदाताओं की संख्या है. शहर में कुल 4580 पुरुष मतदाता और 4004 महिला मतदाताओं की संख्या है. बिल्हा नगर पंचायत पिछले चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इस बार भी नगर पंचायत को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है.

टैंकरों के भरोसे कट रही है जिंदगी

बिल्हा नगर पंचायत के लोगों का कहना है शहर में आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. शहर में पीने के पानी की किल्लत के कारण लोगों को टैंकरों के भरोसे रहना पड़ता है. शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ जल निकासी केंद्र और आधारभूत संरचनाओं की जरूरत है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन उसके विस्तार की जरूरत है, शहर के अस्पताल में महिला डॉक्टरों की भी कमी है. जिसके कारण महिलाओं को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. शहर की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन ने इसके लिए कुछ नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बार के निकाय चुनाव में सड़क नाली का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा होगा, जिसके आधार पर पार्षद चुने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details