बिलासपुर: बंगाल हिंसा के विरोध और हिंसा का सच बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल जुड़कर बंगाल हिंसा की जमीनी हकीकत पर अपनी बात रखी. भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बंगाल की घटना से रूबरू कराया.
बिलासपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद, विधायक सहित तमाम नेका और कार्यकर्ता वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव होता है कोई जीतता है कोई हारता है, उसके बाद कार्य करता है, लेकिन बंगाल में जिस तरह राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. इन सबके बावजूद वहां की सरकार मौन साधे बैठी हुई है. इससे निश्चित तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे कौशिक ने कहा कि, ऐसे सारी चीजों को भाजपा चाहती है पूरे देश के लोग जानें कि आखिर प्रजातंत्र में लोकतंत्र का स्थान कहां पर है.