बिलासपुर: बिजली विभाग की मनमानी और कर्मचारियों की लापरवाही से तखतपुर विधानसभा के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोग बिजली कार्यालय में शिकायत लेकर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मौके पर अधिकारी ही नहीं मिल रहे हैं. अफसरों के नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है.
'नियमित तौर पर नहीं ली जा रही मीटर रीडिंग'
बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के घर पर नियमित मीटर रीडिंग के लिए नहीं पहुंच रहे थे. इस वजह से पिछले कुछ महीनों से औसत खपत के हिसाब से बिल भेजा जा रहा था. अब विभाग की ओर से अचानक मीटर की रीडिंग लेकर मनमाना बिजली बिल भेजा जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं.