छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: औसत बिजली बिल पर 'बवाल', उपभोक्ता विभाग पर उठा रहे सवाल - तखतपुर के ग्रामीण परेशान

बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के घर पर नियमित मीटर रीडिंग लेने के लिए नही पहुंच रहे हैं. आय दिन लोग बिजली कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन मौके पर अधिकारी ही नहीं मिल रहे हैं, इसकी वजह से ग्रामीणों के शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है.

शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचा ग्रामीण

By

Published : Oct 9, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 8:05 PM IST

बिलासपुर: बिजली विभाग की मनमानी और कर्मचारियों की लापरवाही से तखतपुर विधानसभा के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोग बिजली कार्यालय में शिकायत लेकर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मौके पर अधिकारी ही नहीं मिल रहे हैं. अफसरों के नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है.

वीडियो

'नियमित तौर पर नहीं ली जा रही मीटर रीडिंग'
बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के घर पर नियमित मीटर रीडिंग के लिए नहीं पहुंच रहे थे. इस वजह से पिछले कुछ महीनों से औसत खपत के हिसाब से बिल भेजा जा रहा था. अब विभाग की ओर से अचानक मीटर की रीडिंग लेकर मनमाना बिजली बिल भेजा जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं.

'400 यूनिट योजना का भी नहीं मिल रहा लाभ'
मनमाने बिल की शिकायत लेकर पहुंचे एक ग्रामीण ने बताया कि, 'सिर्फ एक T.V. और 2 पंखे चलाने पर विभाग ने उसे 770 रुपए का बिल भेजा है. साथ ही उसने बताया की राज्य सरकार की 400 यूनिट फ्री बिजली वाली योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा है.

पढे़ं: भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001

इस वजह से होती है परेशानी
विभाग जिन उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नहीं ले पाता उन्हें औसत बिल भेजता है. ऐसे में जब मीटर की रीडिंग ली जाती है, तो बिल बहुत अधिक हो जाता है. जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details