छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला - catching illegal liquor in bilaspur

बिलासपुर के कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान ग्रामीणों ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया.

Villagers attack Excise Department team
आबकारी विभाग पर हमला

By

Published : Apr 15, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 9:41 PM IST

बिलासपुरः कोटा विधानसभा के ग्रामीण इलाके में अवैध शराब जब्त करने गए आबकारी-विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आबकारी विभाग ने मामले की शिकायत कोटा थाने में की है.

आबकारी विभाग पर हमला

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. लॉकडाउन की वजह से शराब दुकान जैसे सार्वजनिक स्थान भी बंद है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई

कोटा विधानसभा के चांदपारा में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जहां उन्होंने नदी किनारे कई लोगों को महुआ पास से शराब बनाने में जुटा हुआ पाया. आबकारी टीम को देखकर वहां मौजूद लोगों भाग खड़े हुए.

आबकारी टीम पर जानलेवा हमला

टीम को छानबीन के दौरान मौके से शराब बनाने वाले बर्तन और बहुत ज्यादा मात्रा में महुआ मिला, जिसके बाद टीम उसे खत्म कर रही थी. इसी दौरान अवैध शराब बनाने वाले 8 से 10 लोगों ने लाठी और डंडा लेकर मौके पर पीछे से पहुंच गए और टीम पर हमला कर दिया, जिसमें उप निरीक्षक मुकेश पांडेय और आरक्षक रामेश्वर साहू को चोटें आई है. मारपीट करने वाले लोग टीम को घायल कर भाग खड़े हुए.

घायलों का इलाज जारी

मामले की शिकायत आबकारी विभाग ने पुलिस में की है, लेकिन अबतक पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details