छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत का माहौल - गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज

मरवाही के रिहायशी इलाके में भालू ने ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीण का इलाज बिलासपुर में जारी है. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.

villager-seriously-injured-in-bear-attack
भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

By

Published : Sep 27, 2020, 5:27 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र के नरौर गांव के देवराज टोला में शनिवार की रात एक भालू ने ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर रेफर किया गया. फिलहाल ग्रामीण का इलाज जारी है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालू का आतंक

मरवाही के नरौर गांव में रहने वाले मानसिंह गोंड घर पर अकेले थे. उस दौरान अचानक घर के अंदर भालू आया. भालू के हमले में मानसिंह के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोट आई है. हमले के दौरान मानसिंह ने शोर मचाया. जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के शोर से डरकर भालू ने मानसिंह को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया. मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है.

पढ़ें:WORLD RIVER DAY: कोरबा की जीवन रेखा कहलाती है हसदेव नदी, यहां स्थित है छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा डैम

आसपास भालू होने का आशंका

बीते सोमवार को भी क्षेत्र में भालू होने की बात सामने आई थी. आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों ने भालू को देखा है. रहवासी इलाके में भालू की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला जंगलों के बीच बसा हुआ है. अचानकमार के जंगलों की सीमा और वन परिक्षेत्र भी जिले में शामिल है. ऐसे में कई बार जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में पहुंचने की घटनाएं होती रहती है. जंगलों का घटता दायरा भी इसका एक बड़ा कारण माना जाता है.

लगातार बढ़ रहा भालुओं का आतंक

छत्तीसगढ़ में जंगल का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आती है. हाल के दिनों में भी कई रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों ने दस्तक दी है. 18 सिंतबर को कोरिया के हल्दीबाड़ी नाहर राय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे एक गार्ड पर जंगली भालू ने हमला कर दिया था. जुलाई महीने में कोरिया के हथवारी गांव में युवक पर मादा भालू ने हमला कर दिया था. बीते कई महीनों में लगातार भालुओं के हमले की घटनाएं बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details