बिलासपुर: पेण्ड्रा के बचारवार गांव की गलियों में देर रात एक भालू की घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गांव के चौक के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है.
गांव में घूमते भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मरवाही वन मंडल क्षेत्र बियर लैंड के नाम से जाना जाता है और यहां के जंगलों के साथ भालू इन दिनों गांव की गलियों में भी घूम रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पेण्ड्रा के बचारवार गांव के चौक में रहने वाले सतीश सोनी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भालू को कैद किया गया है.
गौरेला के रिहायशी इलाके में दिखा भालू, ग्रामीणों में दशहत का माहौल
भालूओं के आतंक से ग्रामीण परेशान
इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि भालू बड़े आराम से गलियों से गुजर रहा है. हालांकि, इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कुछ दिन पहले बेलगहना वन परिक्षेत्र के भनवारटक खोंगसरा मुख्य मार्ग पर भालू के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. भालू के हमले के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं बीते रविवार को कोरबा जिले में एक भालू ने दो महिला पर हमला कर दिया था. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल महिला को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया था.