बिलासपुर: शहर में चोरी की घटनाएं तो कई सामने आती हैं, लेकिन इस चोर के चोरी करने का तरीका हैरान करने वाला है. ऑटोप्लेक्स वाहन की दुकान (Autoplex Vehicles Shop) में चोर कार खरीदने आया और टेस्ट ड्राइव (test drive) के बहाने से कार को बाहर ले गया. इसी दौरान शातिर चोर ने मैनेजर के मास्क नहीं पहनने पर उसे टोका, जिसके बाद मैनेजर मास्क खरीदने के लिए कार से उतरा. इसका फायदा उठाते हुए चोर कार (CAR) लेकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद दुकान संचालक (shop operator) ने इसकी सूचना थाने में दी. जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पढे़ं पूरा मामला-
मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. शुभम विहार निवासी संदीप भोसले एक ऑटोप्लेक्स वाहन खरीद-बिक्री दुकान में मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है. दुकान तिफरा ओवर ब्रिज डीपीएस स्कूल के पास स्थित है. आरोपी अपनी मां के लिए कार खरीदने के बहाने से दुकान में आया. चोर ने मैनेजर संदीप भोसले से मुलाकात की और अपनी मां के लिए कार खरीदने की बात कही. जिसके बाद मैनेजर संदीप ने आरोपी को कार दिखाई और कार की टेस्ट ड्राइव करने को कहा.