गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: धनपुर में एमसीपी लगाकर प्रचार कर रहे एक पिकअप को उड़नदस्ता (एफएसटी) टीम ने जब्त कर लिया है. पिकअप को दो चोंगा लगाकर प्रचार प्रसार करने की अनुमति मिली थी. लेकिन पिकअप में दो लाउडस्पीकर के अलावा चार डीजे और स्टीकर झंडा लगा हुआ था. पिकअप कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहा था. अनुमति का उल्लंघन करते पाए जाने पर टीम ने उसे जब्त कर लिया.
उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई
उड़नदस्ता टीम ने दो लाउडस्पीकर, चार डीजे और स्टीकर झंडा जिसकी कीमत 4 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है, उसे जब्त कर पेंड्रा थाने में सौंप दिया है. पेंड्रा थाने में इस पर कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
मरवाही के महासमर में सीएम ने किया जीत का दावा, कहा- कांग्रेस की होगी रिकॉर्ड जीत