गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :जिले में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. मेडिकल ऑफिसर डॉ हेमंत तंवर ने टीका लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की. जिले में पहले ही वैक्सीन भेजी जा चुकी थी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2120 टीकाकरण की डोज उपलब्ध करा दी गई थी. आज पुरुष और महिला स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. इस दौरान कोविड-19 के निर्धारित नियमों, 2 गज की दूरी, मास्क, सैनिटाइजेशन सभी का विधिवत पालन किया गया. टीकाकरण के बाद लाभार्थी आधा घंटा निगरानी कक्ष में मौजूद रहे. इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी परेशानी उनके शरीर में नहीं हुई.