बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जिले में रविवार को UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा आयोजित की गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी चयनित 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 7 हजार 850 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिनके लिए 20 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए गया था.
पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है. रविवार को परीक्षा शुरू होते ही संभाग कमिश्नर संजय अलंग ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा लिया. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं थी. वहीं कोविड के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों में मेडिकल स्टाफ टीम की तैनाती की थी. जिन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व चेक किया.