बिलासपुर:बिलासपुर और इंदौर के बीच फ्लाइट की सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गई. आज इस सेवा का आखिरी दिन रहा. अलायंस एयर निजी विमानन कंपनी ने बिलासपुर इंदौर विमान सेवा को बंद करने का फैसला लिया . विमानन कंपनी के इस फैसले के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार सुबह बिलासा एयरपोर्ट के मेनगेट के सामने समिति के सदस्य धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला भी फूंका.
समिति ने लगाए गंभीर आरोप:समिति का आरोप है कि "केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष के रहते विमानन कंपनी लगातार उड़ानों को बंद कर रही है. बीजेपी के कमजोर नेतृत्व का खामियाजा बिलासपुरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. निजी विमानन कंपनी बिलासपुर के लोगों से सुविधाएं छीन रही है. दूसरी ओर इंदौर और जबलपुर को तीन नई उड़ानें मिली है. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें सिंधिया का पुतला फूंकने की बात कही गई थी.