बिलासपुर: सिरगिट्टी थानाक्षेत्र में परिवारिक विवाद के चलते एक चाचा ने अपने ही भतीजे का ही अपहरण कर लिया. वहीं पीड़ित महिला की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर बच्चे को अपहरण करने वाले चाचा को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गणेश नगर में रहने वाली महिला आरती ध्रुव की शादी 12 साल पहले चंदन ध्रुव से हुई थी. उसके दो बेटे और दो बेटी हैं. कुछ साल पहले पति-पत्नी के बीच विवाद पर वह अपने देवर के घर यहां रहने चली आई थी. बीते दिनों पति-पत्नी के बीच सुलह हो जाने पर वह अपने घर वापस आ गई. इससे महिला का देवर नाराज हो गया. उसने महिला को पति का घर छोड़कर आने और अपने साथ रहने को कहा, जिसपर भाभी-देवर के बीच विवाद होने लगा. विवाद के बाद आरोपी देवर ने डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर ले गया था.