छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: चाचा ही निकला शैतान! भतीजे के अपहरण में गया जेल

बिलासपुर के सिरगिट्टी में परिवारिक विवाद के चलते एक चाचा ने अपने डेढ़ साल के भतीजे का अपहरण कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

Uncle arrested for kidnapping child in bilaspur
चाचा गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 6:47 PM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी थानाक्षेत्र में परिवारिक विवाद के चलते एक चाचा ने अपने ही भतीजे का ही अपहरण कर लिया. वहीं पीड़ित महिला की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर बच्चे को अपहरण करने वाले चाचा को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बच्चा का अपहरण करने वाला चाचा गिरफ्तार

गणेश नगर में रहने वाली महिला आरती ध्रुव की शादी 12 साल पहले चंदन ध्रुव से हुई थी. उसके दो बेटे और दो बेटी हैं. कुछ साल पहले पति-पत्नी के बीच विवाद पर वह अपने देवर के घर यहां रहने चली आई थी. बीते दिनों पति-पत्नी के बीच सुलह हो जाने पर वह अपने घर वापस आ गई. इससे महिला का देवर नाराज हो गया. उसने महिला को पति का घर छोड़कर आने और अपने साथ रहने को कहा, जिसपर भाभी-देवर के बीच विवाद होने लगा. विवाद के बाद आरोपी देवर ने डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर ले गया था.

पढ़ें- शौच करने गई युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

इसकी शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की तलाशी शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने पकड़कर सकुशल बच्चे को भी बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details