बिलासपुर:बिलासपुर के मेंस अंडर-19 खिलाड़ी मयंक यादव का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी में और वूमेंस अंडर-19 खिलाड़ी ऐश्वर्या सिंह का चयन अंडर 19 इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी टूर्नामेंट टीम में हुआ है. मेंस अंडर 19 खिलाड़ी मयंक यादव का चयन अंडर 19 कूच बिहार ट्राफी में किए गए. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है. वहीं महिला खिलाड़ी ऐश्वर्या के लगातार बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें ये उपलब्धि दिलाई है.
यह भी पढ़ें:हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई द्वारा एनसीए का आयोजन 11 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक किया जायेगा. इस आयोजन के लिए तीन ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी है. मयंक यादव का चयन ग्रुप बी बेंगलुरु में किया गया है. इसके साथ ही बिलासपुर के ही वूमेन अंडर-19 खिलाड़ी ऐश्वर्या का चयन अंडर 19 इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी टूर्नामेंट में किया गया है.
बीसीसीआई द्वारा अंडर 19 ट्रॉफी में ऐश्वर्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उनका चयन एनसीए कैंप में किया गया था और जिसमें कुल 25 खिलाड़ी थे. यह कैंप 25 मई से 6 जून तक अनंतपुर में चलाया गया था. ऐश्वर्या सिंह का कैंप के बाद अंडर 19 इंटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के 15 सदस्यीय टीम में चयन किया गया. जिसका आयोजन विजयवाड़ा में 10 जून से 3 जुलाई तक किया जायेगा.