बिलासपुर: गौरेला के कोटरा गांव में मौजूद तालाब में डूबने से दो सहेलियों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोट खरा गांव का है. गांव के लखनवाही में रहने वाली 7 साल की खुशी धुर्वे और अंजली राठौर शनिवार को स्कूल से आने के बाद शाम को शौच के लिए गांव के पास ही मौजूद तालाब में गई हुई थीं.
पैर फिसलने के देखे गए निशान
कई घंटे होने के बाद जब लड़कियां नहीं लौटीं, तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान पता लगा कि तालाब के पास कुछ कपड़े और पैर फिसलने के निशान देखे गए है.
तालाब से निकाला गया शव
बच्चियों के डूबने की आशंका के बाद परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की. तालाब में खोजबीन करने पर बच्चियों का शव पानी में तैरने लगा. ग्रामीणों के मदद से दोनों बच्चियों के शव को रात लगभग आठ बजे तालाब से बाहर निकाला गया.
गांव में पसरा मातम
दोनों मृतक बच्चियां दूसरी क्लास में पढ़ती थीं और एक दूसरे की अच्छी सहेली के साथ ही पड़ोसी भी थीं. वहीं मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हैं. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सहेली को बचाने के चक्कर में दूसरी सहेली की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी पर गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.