छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगे थे साढ़े 14 लाख, बिहार से गिरफ्तार हुए जालसाज

बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

bilaspur police arrested 2 fraud
ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 7:47 PM IST

बिलासपुर:ऑनलाइन ठगी करने वाले बिहार के दो शातिर ठगों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लकी ड्रॉ का झांसा देकर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. बदमाशों से पुलिस ने 5 लाख नकद, 21 मोबाइल, लैपटॉप, और बड़ी संख्या में पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक जब्त की गई है.

ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

वारदात का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस ने बताया कि, बीते दिनों सकरी इलाके में रहने वाले डीआरडीओ के रिटायर्ड अधिकारी सीएम पटेल ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए थे. लकी ड्रा में एक्सयूवी कार जीतने का झांसा देकर आरोपियों ने उनके खाते से साढ़े 14 लाख रुपये पार कर दिए थे. पुलिस मामले में जांच कर रही थी, इसी बीच साइबर की टीम को बिहार में बदमाशों की लोकेशन मिली है.

पढ़ें-रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस ने एक टीम बिहार के लिए रवाना की. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने बदमाशों अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपी गौतम कुमार और नीरज कुमार को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि, ठग ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिए लोगों की जानकारी इकट्ठा करते थे, फिर लकी ड्रा में पुरस्कार देने का झांसा देकर उनसे बैंक संबंधी जानकारी हासिल करके उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे.

दूसरी वारदातों में भी शामिल होने की आशंका

आरोपियों से 5 लाख नकद, 21 मोबाइल, लैपटॉप, और बड़ी संख्या में पासबुक, डेबिड कार्ड और चेक बुक बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के अन्य वारदातों में भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details