गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. वन विभाग की ओर से पीड़ित को 5 हजार रुपए तात्कालिक मदद के तौर पर दी गई है.
5 हाथियों ने मचाया उत्पात: बता दें कि पिछले एक महीने से मरवाही वन मंडल में हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. इस क्षेत्र में 5 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. इन हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की है. साथ ही आसपास के क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है. मंगलवार शाम मरवाही वन परिक्षेत्र के ही पुरुषोत्तम सोनवानी नाम के शख्स पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया. हाथियों के हमले से पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुरुषोत्तम को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया है.