छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस कार्यालय के सामने साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, FIR दर्ज - मरवाही न्यूज

मरवाही उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. 29 सितंबर को पेंड्रा-गौरेला मुख्यमार्ग पर कांग्रेस कार्यालय के सामने साड़ियों से भरा ट्रक जब्त किया गया था. इस मामले में ट्रक ड्राइवर और कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ट अध्यक्ष मनीष केशरी के भाई नीधिश केशरी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

marwahi by election
मरवाही उपचुनाव का रण

By

Published : Oct 4, 2020, 2:09 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:48 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:कांग्रेस के जिला कार्यालय के सामने से साड़ियों से भरा ट्रक जब्त किया गया था. इस केस में निर्वाचन आयोग की टीम ने ट्रक ड्राइवर और कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ट अध्यक्ष के भाई के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

मरवाही उपचुनाव का घमासान

दरअसल, 29 सितंबर को पेंड्रा-गौरेला मुख्यमार्ग पर कांग्रेस के जिला कार्यालय के सामने एक साड़ियों से भरा ट्रक भाजपा के कार्यकर्ता ने देखा था. जिसके बाद भाजपा के लोगों ने स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों इसकी सूचना दी गई. सूचना पर निर्वाचन अधिकारी की एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची. जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने तत्काल लिखित शिकायत की. उन्हों ने शंका जाहिर की कि ट्रक में लोड साड़ियों को कांग्रेस के लोग चुनाव में बांटने के लिए लाए हैं.

निर्वाचन आयोग की टीम ने ट्रक चालक से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि ट्रक सूरत गुजरात से यहां लाया गया है और ट्रक चालक ट्रक खड़ा करके संबंधित खरीददार का इंतजार कर रहा है. भाजपा के लोगों के मौके पर पहुंचने की सूचना पर कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष मनीष केशरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के सामने ट्रक खुद के द्वारा मंगवाने की बात कही और बताया कि उनकी कपड़े की दुकान है और उसी के लिए ये कपड़े वे मंगवाए है.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप

निर्वाचन के उड़नदस्ता टीम ने सामने पड़ी सामग्री के संबंध में उनसे बिल मांगा गया. जिस पर थोड़ी देर में बिल प्रस्तुत करने की बात कही गई. लेकिन शाम तक बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका. जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने पूरी सामान को जब्त कर लिया और सामान को ट्रक सहित थाने ले आए. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के ड्राइवर और कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ट अध्यक्ष मनीष केशरी के भाई नीधिश केशरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details