गौरेला पेंड्रा मरवाही :पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पर उस समय हड़कंप (Truck tire burst in Gaurela Pendra Marwahi caused panic ) मच गया, जब एक गिट्टी भरा हाइवा का टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया. धमाके के बाद उसमें आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें धीरे-धीरे और तेज होती गईं. इसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. बहरहाल एक बड़ा हादसा टल गया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में ट्रक का टायर फटने से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Truck tire burst in Gaurela Pendra Marwahi caused panic : गौरेला पेंड्रा मरवाही में गिट्टी लोड एक ट्रक का टायर फट गया. फिर उसमें आग लग गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
fire in ration load truck in raipur : रायपुर में राशन भरे खड़े ट्रक में लगी आग, चालक फरार
ऐसे हुई घटना
गिट्टी लोड हाइवा ट्रक के टायर फटने की घटना आज पेण्ड्रा के रिहाइशी इलाका दुर्गा चौक पर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनूपपुर की ओर से गिट्टी लोड हाइवा पेण्ड्रा आ रहा था. इसी दौरान वाहन का टायर दुर्गा चौक स्थित मुख्य मार्ग पर जोरदार धमाके के साथ फट गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हाइवा के टायर में आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां की दुकानों के बोर्ड में लगी लाइट और बोर्ड नीचे गिर गए. वहीं घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.