बिलासपुर: ट्रेनों में एसी कोच (AC coach) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही यह सफर सस्ता होने वाला है. 3 टियर इकोनॉमी कोच (economy coach) में यात्री कम किराया देकर आरामदायक सफर का लाभ ले सकेंगे. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने इसके लिए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच (Third AC Economy Coach) को मॉडिफाई किया है. जहां बर्थ की संख्या बढ़ाकर कोच को आरामदायक बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगर ऐसा हो जाता है तो रेल यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा और उनका सफर आसान हो जाएगा.
AC coach का सफर करना होगा सस्ता ट्रेन परिचालन में आएगी तेजी
दरअसल कोविड का प्रभाव कम होने के साथ ही रेलवे अब अपने कामकाज में तेजी ला रहा है. इससे ट्रेनों के परिचालन को लेकर अधोसंरचना के विस्तार में मदद मिलेगी. जिससे जुड़ी नई परियोजना और कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच (Third AC Economy Coach) को मॉडिफाई किया जा रहा है. जिसके तहत बर्थ की संख्या को बढ़ाते हुए कोच को और सुविधाजनक बनाकर कम किराए में यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
रेलवे बोर्ड का कोच फैक्ट्री को निर्देश
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सभी कोच फैक्ट्री को निर्देश दिया है कि थर्ड एसी इकोनॉमी कोच को मॉडिफाई किया जाए. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 800 से ज्यादा कोच तैयार करने का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है. जिसमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 344, रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory) में 177 और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में 265 कोच बनाए जाने हैं. अधिकारियों की माने तो, थ्री टियर कोच को मॉडिफाई कर उसमें बर्थ बढ़ाए जाने से जहां बर्थ 78 की जगह 85 हो जाएंगे. वहीं इससे कोच का वैल्यू भी घटेगा और इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा.
यात्रियों को इसके उपयोग के लिए कम पैसा देना पड़ेगा. ऐसे में यात्री कम किराए के साथ थ्री टियर इकोनॉमी कोच में यात्री सुलभ सुविधा का लाभ ले सकेंगे. रेल अधिकारियों की माने तो, योजना का कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया गया है और प्रोटोटाइप कोच भी तैयार कर लिए गए हैं. आने वाले दिनों में जल्द रेलयात्री इस सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे. ऐसे में देखना होगा कि रेलवे की इस कवायद का फायदा आम यात्रियों को कब तक मिलता है.