बिलासपुर: शहर में खुलेआम ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी देखने को मिला. ऑटो ड्रायवर ने मामूली विवाद को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी की लोहे के रॉड से जमकर पिटाई कर दी. मामले में एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामूली विवाद में ऑटो ड्राइवर ने प्रशिक्षु डीएसपी को लोहे के रॉड से पीटा - DSP
मामला गांधी चौक का है. यहां अमरकंटक एक्सप्रेस से शहर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी भूपत सिंह का ऑटो ड्राइवर के साथ विवाद हो गया.
घायल प्रशिक्षु डीएसपी
मामला गांधी चौक का है. यहां अमरकंटक एक्सप्रेस से शहर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी भूपत सिंह का ऑटो ड्रायवर के साथ विवाद हो गया. इससे बाद डीएसपी ने ऑटो बदल ली और दूसरे ऑटो से गंतत्व की ओर निकल गए, लेकिन गुस्साए ऑटो ड्रायवर ने डीएसपी का पीछा कर उनकी लोहे के रॉड से पिटाई कर दी.
मामले में एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही डीएसपी की सिम्स अस्पातल में मरहम पट्टी कराई गई है. डीएसपी को सिर में गहरी चोटें भी आई हैं.
Last Updated : Jul 15, 2019, 4:37 PM IST