छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर से होकर पुरी तक जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित (Trains affected) रहेंगी. इस दौरान करीब 1 माह तक पुरी और खुरदारोड स्टेशन के बीच ट्रेने रद्द रहेंगी. बिलासपुर रेलवे प्रशासन (Bilaspur Railway Administration) ने पुरी रथ यात्रा उत्सव को देखते हुए यह निर्णय लिया है. रेलवे ने कोविड के रोकथाम के लिए यह कदम उठाया है.

Bilaspur Railway Station
बिलासपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 23, 2021, 11:07 PM IST

बिलासपुरः पुरी रथ यात्रा उत्सव को लेकर बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली करीब 12 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रथ यात्रा में होने वाली भीड़ के देखते हुए बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. रेलवे ने कोविड के रोकथाम के लिए यह कदम उठाया है. इस दौरान बिलासपुर जोन से होकर पूरी तक जाने वाली ट्रेनों को आधे रास्ते में ही रद्द करने का निर्णय लिया है.

12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

पुरी और खुरदारोड स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी ट्रेनें

यह ट्रेनें करीब 1 माह तक पुरी और खुरदारोड स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी. 12 जुलाई को पुरी में रथयात्रा है. कोविड के कारण रथ यात्रा प्रतीकात्मक रूप से मनाई जाएगी. बावजूद इसके रेलवे पुरी तरह सावधानी बरत रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने पुरी जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को खुरदारोड स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें 24 जून से करीब 1 माह तक अलग अलग तारीखों में पुरी और खुरदारोड स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी. इस दौरान खुरदारोड स्टेशन से ही ट्रेन वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम केस को देखते हुए रेलवे ने शुरू की ट्रेन

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

  • 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल बुधवार 30 जून से 21 जुलाई तक खुरदा रोड.
  • 08406अहमदाबाद-पुरी स्पेशल शुक्रवार 25 जून से 16 जुलाई तक खुरदा रोड.
  • 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल 24 जून से 23 जुलाई तक खुरदा रोड.
  • 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल 24 जून से 10 जुलाई तक खुरदा रोड.
  • 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल सोमवार गुरुवार 24 जून से 22 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल मंगल गुरु 22 जून से 20 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल बुधवार 30 जून से 21 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02094 जोधपुर-पुरी स्पेशल शनिवार 26 जून से 17 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02827 पुरी-सूरत स्पेशल रविवार 27 जून को खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02828 सूरत-पुरी स्पेशल मंगलवार 29 जून को खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02865 लोकमान्य तिलक-पुरी स्पेशल गुरुवार 1 जुलाई को खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02866 पुरी-लोकमान्य तिलक स्पेशल मंगलवार 29 जून को खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 08477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल प्रतिदिन 24 जून से 23 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 08478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल प्रतिदिन 22 जून से 21 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02145 लोकमान्य तिलक-पुरी स्पेशल रविवार 27 जून से 18 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02146 पुरी-लोकमान्य तिलक स्पेशल मंगलवार 29 जून से 20 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02973 गांधीधाम-पुरी स्पेशल बुधवार 23 जून से 21 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 02974 पुरी-गांधीधाम स्पेशल शनिवार 26 जून से 17 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल गुरुवार 24 जून से 15 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल रविवार 27 जून से 18 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 09493 गांधीधाम-पुरी स्पेशल शुक्रवार 25 जून से 16 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल सोमवार 28 जून से 10 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 04709 बीकानेर-पुरी स्पेशल रविवार 27 जून से 18 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी.
  • 04710 पुरी-बीकानेर स्पेशल बुधवार 30 जून से 21 जुलाई तक खुरदा रोड तक चलेगी और खुरदा रोड और पुरी के बीच रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details