छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

singhpur train accident : यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट

सिंहपुर रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. बिलासपुर कटनी रूट की कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं.वहीं दूर से आने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

singhpur train accident
सिंहपुर रेल हादसे के बाद बदला ट्रेनों का रूट

By

Published : Apr 20, 2023, 7:20 PM IST

बिलासपुर :सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.इस रेल हादसे के बाद अप,डाउन और मिडिल रेल लाइन को नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण किसी भी ट्रेन का आवागमन इस रूट पर नहीं हो पा रहा है.लिहाजा कई रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है.वहीं कई ट्रेनें रद्द हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने कटनी से बिलासपुर तक आने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

कैसे हुआ था हादसा :बिलासपुर रेल मंडल के सिंहपुर स्टेशन में कोयले से भरी दो माल गाड़ियां आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और इसमें आग लग गई. दोनों माल गाड़ियों के इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे में लगभग 5 लोको पायलट के गंभीर रूप से घायल हो गए .वहीं एक लोको एक पायलट की मौत हो गई.इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम किया गया. वहीं अब ट्रैक को दुरुस्त करने का काम हो रहा है.इसी बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

. 20 अप्रैल को चिरमिरी से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.
. 20 अप्रैल को कटनी से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी.
. 20 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
. 20 अप्रैल 2023 को इंदौर से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
.20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
.20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां
.20 अप्रैल को यात्री ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी.

.ट्रेन नंबर 08739 की रैक शहडोल स्टेशन से ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी.
.20 अप्रैल को अम्बिकापुर से चलने वाली यात्री ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी.

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
. 19 अप्रैल को पुरी से चली यात्री ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-जुहारपुरा-इटारसी- बीना-अगासोद के रास्ते चलेगी.
. 20 अप्रैल को विशाखापटनम से चली यात्री ट्रेन नंबर 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लाखोली-रायपुर-नागपुर- जुहारपुरा-इटारसी-बीना-महादेव खेड़ी के रास्ते चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details