बिलासपुर:दरअसल कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली मे एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जब एक ट्रक ड्राइवर कोयले के डस्ट से भरे ट्रेलर को खाली कर रहा था. उस समय अचानक हाईटेंशन तार से टकरा गया. जिससे कारण पूरे बॉडी में करंट फैल गया. करंट के झटके से ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत हो गई. करंट फैलने से ट्रेलर भी पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
ट्रेलर खाली करने के दौरान हुआ हादसा:कोटा टीआई दिनेश चंद्रा ने बताया कि "यह घटना 2 मार्च की है. जब ड्राइवर राजेंद्र श्याम कोयले से भरे डस्ट को अपनी ट्रक से अनलोड कर रहा था. तभी उस दौरान उसके ट्रक का हिस्सा 33 केवी के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिसके कारण पूरे ट्रेलर में करंट फैल गया.साथ ही बिजली का झटका लगने से ड्राइवर राजेंद्र श्याम ट्रक के नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई."
आग की चपेट में आने से ट्रेलर जलकर राख: वहीं ट्रेलर में करंट आने से आग लगने पर कोल डिपो में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. साथ ही मौके पर दमकल को बुलवाया गया. दमकल की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रेलर आग की चपेट में आने से पुरी तरह जलकर राख हो गया था.