बिलासपुर:बिलासपुर में ट्रैफिक नियम को लेकर पुलिस सख्त कदम उठाती रहती है. लेकिन इस बार पुलिस ने एक अनोखा तरीका अख्तियार किया है. बिलासपुर में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों की क्लास लगाई जा रही है. इस क्लास का नाम "यातायात की पाठशाला" है. इसमें उन लोगों की क्लास लगती है जो सड़क चलते वक्त या फिर वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना करते हैं.
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगती है क्लास:बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि "बिलासपुर में यातायात व्यवस्था को सुधारने, लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पाठ पढ़ाने के लिए हम "यातायात की पाठशाला" लगा रहे हैं."
इस तरह किया जा रहा संचालन:इस यातायात की पाठशाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल और उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू संचालित कर रहे हैं. जिसमें सभी चौक चौराहों में यातायात के अधिकारियों के द्वारा पाठशाला में सम्मिलित होकर यातायात के नियम का पाठ पढ़ाया जाता है.