छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Traffic ki Pathshala: बिलासपुर में "यातायात की पाठशाला", नियम तोड़ा तो करनी पड़ेगी क्लास

बिलासपुर में "यातायात की पाठशाला" शुरू की गई है. इस पाठशाला में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों की क्लास लगायी जाती है. इसमें सवाल जवाब का सेशन भी होता है. इस सेशन में सही जवाब न देने वालों की फिर क्लास लगती है.

Traffic ki Pathshala
यातायात की पाठशाला

By

Published : Mar 24, 2023, 2:27 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में ट्रैफिक नियम को लेकर पुलिस सख्त कदम उठाती रहती है. लेकिन इस बार पुलिस ने एक अनोखा तरीका अख्तियार किया है. बिलासपुर में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों की क्लास लगाई जा रही है. इस क्लास का नाम "यातायात की पाठशाला" है. इसमें उन लोगों की क्लास लगती है जो सड़क चलते वक्त या फिर वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना करते हैं.

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगती है क्लास:बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि "बिलासपुर में यातायात व्यवस्था को सुधारने, लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पाठ पढ़ाने के लिए हम "यातायात की पाठशाला" लगा रहे हैं."

इस तरह किया जा रहा संचालन:इस यातायात की पाठशाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल और उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू संचालित कर रहे हैं. जिसमें सभी चौक चौराहों में यातायात के अधिकारियों के द्वारा पाठशाला में सम्मिलित होकर यातायात के नियम का पाठ पढ़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें:Bilaspur road Accident: बिलासपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

सीसीटीवी के जरिए होगी पहचान:बिलासपुर में जो ट्रैफिक का नियम तोड़ रहे हैं, उनकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है. साथ ही उनको क्लास में बुलाकर ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया जा रहा है. ताकि ये लोग जागरूक भी हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

क्लास के बाद होगा सवाल जवाब सेशन: बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि "ट्रैफिक नियम क्लास के बाद सवाल-जवाब का सेशन होगा. इस सेशन में पास होने वालों को बिना फाइन के छोड़ दिया जाएगा. जवाब नहीं देने वालों को अगली क्लास में बैठना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details