गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय नगर पंचायत की अगुवाई में व्यापारी संगठनों की बैठक हुई. जिसमें सर्व सहमति से जिले में एक हफ्ते के लिए टोटल लॉकडाउन किए जाने पर सहमति बनी है. जिसके तहत 10 सितंबर से 17 सितंबर तक पेंड्रा में टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानें इस दायरे में नहीं रहेंगी.
जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे सभी वर्ग के लोग चिंतित हैं. वहीं 4 दिन पहले ही जिले के कोरोना संक्रमित मसाला व्यापारी की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई. जिससे नगर में कोरोना को लेकर लोग डरे हुए हैं, जिसे देखते हुए पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान की अगुवाई में पंचायत के सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई. जहां पर चर्चा के बाद सभी ने एकमत होकर टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया. जिसके तहत 10 से 17 सितंबर तक नगर पंचायत क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन रहेगा.
पढ़ें:बिलासपुर के रतनपुर में लॉकडाउन, व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का लिया फैसला
बैठक में लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जरूरी वस्तुओं की दुकान जिसमें, सब्जी और दूध के व्यवसायी सुबह 8 से 10 तक और शाम 7 से 8 बजे तक अपना दुकान खोल सकते हैं. साथ ही मेडिकल स्टोर को लॉकडाउन से अलग रखा गया है. वहीं लॉकडाउन के इस निर्णय से जिले के लोग खुश हैं.