बिलासपुर:रेल फाटक को सड़क यातायात के लिए खोलने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. तिफरा रोड ओवरब्रिज पर जाम लग जाता था, इसके लिए राजेंद्र शुक्ला ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
बिलासपुर: तिफरा ओवरब्रिज मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को - बिलासपुर के राजीव गांधी चौक
तिफरा ओवरब्रिज पर जाम लगने से परेशान एक शख्स ने बंद रेलवे फाटक को खोलने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर हाइकोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई होगी.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से बिलासपुर के राजीव गांधी चौक से तिफरा ब्रिज तक बने सड़क को सुधारने के लिए आदेश जारी करने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने शासन को सड़क सुधारने का आदेश जारी किया है. मामले में रेलवे ने कोई जवाब नहीं दिया था, इस वजह से मूल याचिका पर अगली सुनवाई अब 17 मार्च को तय की गई है.
तिफरा निवासी राजेंद्र शुक्ला ने तिफरा रोड ओवर ब्रिज की चौड़ाई कम होने की वजह से यहां लगने वाले जाम को लेकर बंद रेलवे फाटक को खोलने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की.