बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र के मेढुका गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार 3 ट्रैफिक पुलिस घायल हो गए. इनमें से यातायात विभाग के आरक्षक की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में तीन ट्रैफिक पुलिस घायल, आरक्षक की हालत गंभीर - यातायात विभाग के आरक्षक
रविवार देर शाम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से कार टकरा गई, जिसमें आरक्षक समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें से आरक्षक की हालत गंभीर है.
हादसे में पेंड्रा थाने में यातायात विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी दीपक पांडेय और उनके दोस्त योगेश जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बता दें कि दीपक पांडेय को सिर में गंभीर चोट लगी है, वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान योगेश को पैर में गंभीर चोट आई है.
डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि कार पुलिसकर्मी दीपक पांडेय की थी, जिसे वे खुद चला रहे थे. फिलहाल आरक्षक दीपक पांडेय की स्थिति गंभीर बनी हुई है.