गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:रविवार से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले के तीनों विकासखंड पेंड्रा, गौरेला और मरवाही के एक-एक गांव का चयन किया गया है. निर्धारित मापदंड के अनुसार अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों को चयनित कर टीके लगाए जाएंगे. जिले में वैक्सीन की 2400 डोज उपलब्ध है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन आते जाएगी टीकाकरण का काम आगे बढ़ाते जाएंगे.
पेंड्रा विकासखंड के ग्राम लटकोनी, गौरेला के गौरखेड़ा और मरवाही के चरचेड़ी गांव का चयन वैक्सीनेशन के लिए किया गया है. इन गांवों में वैक्सीनेशन के लिए शासन के निर्देशानुसार पहले ही तैयारियां कर ली गई थी. इसके अलावा हर सेंटर में डॉक्टर्स की टीम और पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के लिए पुराने मापदंडों के अनुसार काम कर रहा है.