बिलासपुर : न्यायधानी में इन दिनों लोग चोरी की वारदातों से परेशान हैं. आम जनता से लेकर व्यापारी तक चोरों के निशाने पर है. शहर के कई पॉश इलाकों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई है.लेकिन पुलिस बड़ी चोरी के मामलों को सुलझाने में नाकाम रही है.बात यदि आंकड़ों की हो तो ये बेहद चौकाने वाले हैं. क्योंकि रिहायशी कॉलोनियों और दुकानों में चोरी की 90 फीसदी से भी ज्यादा वारदातें हुई हैं. बीते 25 दिनों में ही करीब 30 से ज्यादा चोरी के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें चोरों ने लाखों का सामान और नकद पार किया है.
कहां आए चोरी के मामले :सबसे ज्यादा चोरी के मामले शहर के प्रमुख सिविल लाइन, तोरवा, सरकंडा, कोतवाली, सिरगिट्टी जैसे थाना क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं. यहां पुलिस की लचर पुलिसिंग चोरों को वारदात करने का मौका दे रही है. रात के साथ अब दिनदहाड़े भी चोर घरों में घुस रहे हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कई वारदातों में चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. बावजूद पुलिस चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही हैं. रहवासी इसके लिए लचर पुलिसिंग को जिम्मेदार मान रहे हैं.लोगों का कहना है, विजिबल पुलिसिंग और पेट्रोलिंग के दावे केवल बोलने तक ही सीमित हैं.असल में पुलिस नजर नहीं आ रही हैं.