छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में पूजा की थाली से नौकरानी की नाबालिग भतीजी ने चुराए थे सोने के दो बिस्किट, व्यवसायी ने पुलिस को दिया ईनाम - बिलासपुर में चोरी का मामला

रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर शादी समारोह के दौरान पूजा की थाली से दो सोने के बिस्किट चोरी हो गए. जिसे खोजने पर बिलासपुर पुलिस को व्यवसायी ने 11 हजार रुपए का ईनाम दिया.

Thief stole two gold biscuits from the plate
थाली से चोर ने चोरी किये दो सोने के बिस्किट

By

Published : Mar 16, 2022, 10:44 PM IST

बिलासपुर:रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के घर से 12 मार्च को वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पूजा की थाली में रखे दो सोने के बिस्किट की चोरी हो गई थी. चोर बिलासपुर में इसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने चोरों को पकड़ सोने का बिस्किट बरामद किया. इससे खुश होकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने पुलिस को 11 हजार रुपए नगद ईनाम दिया.

ये है पूरा मामला

रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिल अग्रवाल के यहा 10 दिन पहले वैवाहिक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में बिलासपुर के चिंगराजपारा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की गयी थी. वहां वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग लड़की ने पूजा की थाली से सोने के दो बिस्किट चोरी कर ली. उसका कुल वजन 20 ग्राम किमत लगभग 1 लाख 10 हजार है. वैवाहिक कार्यक्रम के बाद लड़की बिलासपुर अपने घर वापस आ गई. घर में शादी थी, इसलिये अनिल अग्रवाल ने इसकी रिपोर्ट थाने में नहीं की थी.

यह भी पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे शराब कारोबारी सुभाष शर्मा की 3 दिन रिमांड बढ़ी, 19 मार्च को कोर्ट में पेश करेगा ईडी

पुरानी नौकरानी की भतीजी निकली चोर

इस मामले में बिलासपुर क्राइम ब्रांच और साइबर यूनिट के बलबीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चिंगराजपारा की एक नाबालिग लड़की सोने के 10 ग्राम के 2 सोने के बिस्किट दो दोस्तों के साथ बेचने की फिराक में सर्राफा दुकान व सोना गलाने वालों के संपर्क में है. जब व्यवसायी अनिल अग्रवाल को फोन लगाया गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैं अपनी कामवाली के विरुद्ध या उसकी नाबालिग भतीजी के विरुद्ध रिपोर्ट नहीं कराना चाहता. नाबालिग लड़की और उसके दोस्तों से क्राइम यूनिट ने दोनों बिस्किट बरामद कर लिया है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने अनिल अग्रवाल को दोनों सोने का बिस्किट सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details