छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : हिरी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर्स से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - हिरी क्षेत्र में चोरी

ट्रक ड्राइवर्स से लूट करने वाले बाइक सवारों गिरोह को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का सामान जब्त किया है.

Thief arrested for stealing from a truck driver in Bilaspur
गिरफ्तार चोर

By

Published : Jan 20, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 5:43 PM IST

बिलासपुर:महाराष्ट्र से ट्रक में सामान लाने वाले ड्राइवर से भोजपुर टोल प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार पांच बदमाशों ने इन्हें चाकू दिखाकर रुपए की मांग की और नहीं देने पर धमकाते हुए मोबाइल और ट्रक की चाबी लेकर बिलासपुर की तरफ भाग निकले.

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

घबराए ड्राइवरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, तभी हरकत में आई पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया. इस दौरान पेंड्रीडीह चौक के पास एक अन्य मोटरसाइकिल सवार से लूटपाट करते नजर आए. पुलिस की गाड़ी देखकर लुटेरे एक ढाबे में घुस गए तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा, जिनमें से एक लूटेरा भाग निकला.

पढ़ें- मोटर पंप की चोरी करने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी विक्की जांगड़े, आगर दास, असकरण दास और भोला मारकंडे ये सभी भाटापारा के सरगांव क्षेत्र के हैं. वहीं मौके से भागा आरोपी राहुल कुर्रे बलौदाबाजार का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों से हिर्री पुलिस ने लूट की रकम और मोबाइल समेत ट्रक की चाबी, लूट में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल जब्त किया है. गौरतलब है कि चकरभाटा और हिर्री क्षेत्र में पिछले 1 महीने में कई लूटपाट की वारदात घटित हुई है. पुलिस आरोपियों से इन मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details