छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Theft In Raxaul SC Express Train: चलती ट्रेन से यात्रियों के लाखों के गहने और सामान चोरी, बी2 कोच में घुसकर चोरों ने स्प्रे छिड़ककर वारदात को दिया अंजाम - बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र

Theft In Raxaul SC Express Train बुधवार को रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के सामान चोरी का मामला सामने आया है. यात्रियों ने 5 लाख के गहने और समान चोरी होने की शिकायत रेलवे के बिलासपुर आरपीएफ थाना में दर्ज कराई है. बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Passengers jewelry worth lakhs stolen
रेल यात्रियों के लाखों के गहने चोरी

By

Published : Jul 13, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 11:30 AM IST

बिलासपुर:बुधवार को गाड़ी संख्या 07092 रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने यात्रियों के उपर स्प्रे छिड़ककर करीब 5 लाख के गहने और सामान की चोरी को अंजाम दिया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. यात्रियों ने सामान चोरी होने की शिकायत बिलासपुर आरपीएफ थाना में दर्ज कराई है.

स्प्रे छिड़ककर दिया वारदात को अंजाम: यात्रियों के अनुसार, ट्रेन में यात्रा के दौरान रात के समय किसी ने उन पर स्प्रे डालकर उनका सारा सामान चोरी कर लिया है. सफर करने वाले यात्री कोरबा के रहने वाली चंदा पति नारायण लाला एसईसीएल में डंपर ऑपरेटर हैं. वह अपनी बेटी स्नेहा के साथ बोकारो सिटी से रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस से कोरबा आ रही थी. इस बीच रात के समय वह सो रही थी. इसी बीच रांची से राउरकेला के आउटर में ट्रेन रुकी और किसी ने उन पर स्प्रे छिड़क कर सोने-चांदी के साथ सभी सामान चोरी कर लिया.

"वह अपनी बेटी के साथ B2 के एसी कोच में थी. चोरों ने और भी यात्रियों का सामान चोरी किया है. सुबह 6:30 बजे जब वह नींद से जागी, तो सभी का सामान चोरी हो चुका था." - चंदा, शिकायतकर्ता

Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Bilaspur: कपड़ा व्यापारी के घर लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी

पांच लाख के जोवर समेत सामान पार: महिला के बैग में 4 तोले का बड़ा मंगलसूत्र, 10 ग्राम सोने का छोटा मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी और एक झुमका, सोने की तीन डायमंड की अंगुठी, सोने का लाकेट रखी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख थी. चोरों ने उनके बैग समेत सारा सामान पार कर दिया है. महिला ने इसकी रिपोर्ट बिलासपुर आरपीएफ से की है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details