बिलासपुर : मनरेगा में किए गए काम की मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर परेशान हैं. उन्हें पिछले 2 सालों की मजदूरी नहीं मिली है. स्थानीय अधिकारी मजदूरी दिलाने का केवल आश्वासन दे रहे हैं.
मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के चंगेरी गांव का है. मजदूर मनरेगा के तहत निर्माण कार्य में पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं. 2 साल बीत गए, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. ये मजदूर अपनी मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन आश्वासन के आलावा उन्हें कुछ नहीं मिला. 2019 में मनरेगा के तहत कुएं का निर्माण कराया गया था. काम पूरा हो गया, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. मरवाही सीओ नारद मांझी ने जल्द मजदूरी का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया है.