बिलासपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर लॉकडाउन है, बावजूद इसके मजदूरों का पलायन नहीं रूक रहा है. इससे प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है. लगातार समझाने के बाद भी ये लोग नहीं मान रहे हैं.
तखतपुर में नहीं रूक रहा मजदूरों का पलायन, व्यवस्था बनाने में प्रशासन परेशान
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के बाद भी मजदूरों का पलायन नहीं रूक रहा है. इसे रोकने में प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है. लगातार समझाने के बाद भी ये लोग पलायन कर रहे हैं.
सोमवार को तखतपुर के सकरी और गानियारी में 25 मजदूरों को शेल्टर होम में भेजा गया है. इसी तरह रायपुर से शहडोल जा रहे 9 लोगों को सकरी जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता ने सकरी स्थित शेल्टर होम में व्यवस्थित कराया और उनके भोजन का प्रबंध किया है.
देवास जिले के ड्रम बेचने वाले लगभग 60 लोगों के पास राशन खत्म हो गया था, जिसके कारण वो प्रवास करने वाले थे. हालांकि नायब तहसीलदार सकरी अभिषेक राठौर को इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने पटवारी संतोष कौशिक के जरिए वहां राशन उपलब्ध कराया है.