गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविशंकर साहू की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़ित रविशंकर साहू ने पेंड्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी. इस शिकायत में बताया गया कि पेंड्रा के दुर्गा चौक में रहने वाले हितेश सूर्यवानी से जनवरी 2020 में उसने 30 हजार रुपये 5 प्रतिशत ब्याज में लिया था. अमानत के तौर पर विश्वास दिलाने के लिए एक ब्लैंक चेक भी ले लिया था. उधारी रकम और प्रति माह की ब्याज को किस्त में 15 जनवरी 2022 तक 30 हजार रुपए मूलधन और ब्याज के साथ 40 हजार रुपये वापस भी लौटा दिए. जब चेक वापस लेने की बात आई तो आरोपी हितेश सूर्यवानी ने कहा कि अभी हिसाब बाकी है.
छत्तीसगढ़ में सूदखोरों का आतंक आरोपी दे रहा था धमकी
पीड़ित रविशंकर साहू ने यह भी बताया कि हितेश ने ब्लैंक चेक में 60 हजार रुपये भरकर कोर्ट से चेक बाउंस भी करवा दिया था. उसके बाद भी लगातार पीड़ित को धमकी दी जा रही थी. जिसके बाद पीड़ित ने पेंड्रा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को आपबीती बताई. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजली विभाग का फर्जी कर्मचारी बन मरवाही में ग्रामीणों से अवैध उगाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां लूट, हत्या अपहरण की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अब जिले में सूदखोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. पुलिस लगातार सूदखोरी के मामले में कार्रवाई कर रही है.