बिलासपुर : तखतपुर नगरपालिका की मतगणना देरी से शुरू हुई. वहीं वार्ड-15 के बीजेपी प्रत्याशी ने गणना में गलती का आरोप लगाया जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग सलाहकार हर्षिता पाण्डेय समेत सैंकडों लोग पुनर्गणना के लिए धरने पर बैठ गए थे. अंत में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का समापन हुआ.
तखतपुर नगरपालिका में कांटे की टक्कर, देखें रिजल्ट
तखतपुर नगरपालिका में चुनाव का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. 7 वार्ड पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
तखतपुर नगरपालिका फाइनल रिजल्ट
तखतपुर नगरपालिका में 7 सीट बीजेपी, 7 सीट कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय को मिली है.
तखतपुर नगरपालिका चुनाव परिणाम-
- वार्ड 1- बीजेपी, कोमल ठाकुर
- वार्ड 2- निर्दलीय, वंदना बाला ठाकुर
- वार्ड 3- बीजेपी, नैन लाल साहू
- वार्ड 4- कांग्रेस, टेकचंद कारडा
- वार्ड 5- बीजेपी, नरेन्द्र रात्रे
- वार्ड 6- कांग्रेस, मुकिम अंसारी
- वार्ड 7- बीजेपी, ईश्वर देवांगन
- वार्ड 8- बीजेपी, कांशी देवांगन
- वार्ड 9- कांग्रेस, लवली हूरा
- वार्ड 10- कांग्रेस, कैलाश देवांगन
- वार्ड 11- बीजेपी, शिव देवांगन
- वार्ड 12- कांग्रेस, लक्ष्मी यादव
- वार्ड 13- बीजेपी, संदीप साहू
- वार्ड 14- कांग्रेस, सुनील आहुजा
- वार्ड 15- कांग्रेस, पुष्पा श्रीवास विजयी हुईं
Last Updated : Dec 24, 2019, 10:13 PM IST