बिलासपुर : तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी आनंद तिवारी ने सोमवार को जनपद पंचायत का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद वहां कि लचर व्यवस्था को देखते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई. साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी की है.
मामला उस समय का है, जब अनुविभागीय अधिकारी आनंद तिवारी जनपद पंचायत के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान आनंद तिवारी ने जब रजिस्टर का निरीक्षण किया तो उन्हें वहां कर्मचारियों के कई दिनों की उपस्थिति शीट भरी हुई नहीं मिली और कार्यालय में 19 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले. अनुविभागीय अधिकारी ने वहां मौजूद कम्प्युटर ऑपरेटर पेखन ठाकुर से अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे पूछा तो वे कर्माचारियों के बचाव में जवाब प्रस्तुत कर रहे थे, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने उन्हीं के तीन दिनों के हस्ताक्षर नहीं होने का हवाला देते हुए जमकर फटकार लगाई.
कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी
मामले पर एसडीएम आनंद तिवारी ने बताया कि जनपद पंचायत तखतपुर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया है. साथ ही अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है.
इनके खिलाफ नोटिस जारी
तकनीकी सहायक महेन्द्र पाण्डेय, जयलाल साहू, युवराज सिंह, मुकेश कश्यप, वैभव गुप्ता, सुनिल सुर्या, राहुल राज डहरिया, महेन्द्र कुमार, तस्लीम हसन, अजीत राठौर, कुमारी ज्योति बरई, एडिशनल सीईओ आर के कश्यप, करारोपण आर आर पटेल, सब इंजिनियर, एस आर चन्द्रा, सहायक प्रोग्रामर ओम प्रकाश कश्यप, लिपिक योगेश्वर वैष्णव, माली शिवकुमार कौशिक, स्वीपर नीरज कलेरिया के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते लोक कर्मचारी
बता दें कि जनपद पंचायत तखतपुर में अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यालय आने का समय 10.30 बजे है, लेकिन यहां के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी बिलासपुर से आना-जाना करते है, जो कि 11 से पहले कभी नहीं पहुंचते. इन पर किसी प्रकार का कोई रोक-टोक नहीं है, जिसके चलते यहां कर्मचारी अपनी मनमर्जी से किसी भी समय पर आते-जाते हैं.