बिलासपुर: नगर निगम कार्यालय विकास भवन (bilaspur municipal corporation) में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कर्मचारी नगर निगम के सफाई विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. कर्मचारी का शव नगर निगम कार्यालय के चौथे मंजिल पर मिला. वहीं शव मिलने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
निगम कर्मचारी ने की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक मृतक अब्दुल हफीज नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. निगम की बिल्डिंग के चैनल गेट में फंदे से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक लकवा ग्रस्त था. फांसी पर झूलते शव मिलने की जानकारी जैसे ही निगम कर्मचारियों को लगी, वैसे ही हड़कंप मच गया.जिसके बाद आनन-फानन में सिविल लाइन थाने में घटना की सूचना दी गई. इस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी समेत नगर निगम के सभापति शेख नसरुद्दीन भी मौके पर पहुंचे.