छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर निगम कार्यालय में सुपरवाइजर ने लगाई फांसी - supervisor hanged

बिलासपुर में नगर निगम सुपरवाइजर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. निगम के विकास भवन के चौथे मंजिल में कर्मचारी का शव मिला. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

supervisor-hanged-in-corporation-office-in-bilaspur
बिलासपुर निगम कार्यालय में सुपरवाइजर ने लगाई फांसी

By

Published : May 31, 2021, 8:42 PM IST

Updated : May 31, 2021, 10:05 PM IST

बिलासपुर: नगर निगम कार्यालय विकास भवन (bilaspur municipal corporation) में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कर्मचारी नगर निगम के सफाई विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. कर्मचारी का शव नगर निगम कार्यालय के चौथे मंजिल पर मिला. वहीं शव मिलने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिलासपुर निगम कार्यालय में सुपरवाइजर ने लगाई फांसी

निगम कर्मचारी ने की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक मृतक अब्दुल हफीज नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. निगम की बिल्डिंग के चैनल गेट में फंदे से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक लकवा ग्रस्त था. फांसी पर झूलते शव मिलने की जानकारी जैसे ही निगम कर्मचारियों को लगी, वैसे ही हड़कंप मच गया.जिसके बाद आनन-फानन में सिविल लाइन थाने में घटना की सूचना दी गई. इस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी समेत नगर निगम के सभापति शेख नसरुद्दीन भी मौके पर पहुंचे.

रिटायर होने से एक दिन पहले सहायक आबकारी आयुक्त ने घर में लगाई फांसी

परिजन आत्महत्या मानने से कर रहे इनकार

पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम निगम कर्मियों और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजन घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मृतक लकवा ग्रस्त था और एक पेन भी उठाने में सक्षम नहीं था. तो वह फांसी कैसे लगा सकता है. परिजन पुलिस से हत्या के एंगल से जांच करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कहती नजर आ रही है.

Last Updated : May 31, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details