बिलासपुर: शहर के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स ने 5 महीने के कोरोना पॉजिटिव बच्चे का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है. डॉक्टरों ने एक ऐसे नवजात बच्चे का सफल ऑपरेशन किया है जो बच्चे आंत में आई गंभीर परेशानी की वजह से लगातार उल्टी, दस्त की शिकायत झेल रहा था.
5 महीने के बच्चे की आंत में परेशानी आ गई थी और इस कारण बच्चा गंभीर रूप से बीमार था. बच्चा लगातार खून का दस्त कर रहा था. जिससे माता-पिता की चिंता बढ़ गई थी. सबसे बड़ी परेशानी डॉक्टरों के साथ यह थी कि वो बच्चे के शुरुआती लक्षणों में कोरोना आडेंटिफाई नहीं कर पा रहे थे. लेकिन बच्चे की टेस्ट रिपोर्ट जब कोरोना पॉजिटिव आई तो डॉक्टरों की चुनौती और ज्यादा बढ़ गई.